women dial 1090 if someone harassing in Gorakhpur

Gorakhpur News:शोहदा हो या फिर घर में कोई करें प्रताड़ित…डायल करें 1090 – Women Dial 1090 If Someone Harassing In Gorakhpur

[ad_1]

महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करती एसपी क्राइम इंदु प्रभा सिंह।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


शोहदा हो या फिर घर में कोई प्रताड़ित करें, इसे सहना नहीं हैं, इसकी शिकायत पुलिस में करनी ही चाहिए। महिलाओं की समस्या के समाधान के लिए 1090 हेल्पलाइन नंबर भी है। इसके अलावा दूसरे नंबरों डायल 112 या फिर थाने पर भी शिकायत कर सकती हैं। पुलिस महिलाओं की तत्काल मदद के लिए आगे आएगी।

ये बातें एसपी क्राइम इंदु प्रभा सिंह ने नौकायन पर मिशन शक्ति फेज चार अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कहीं। एसपी क्राइम ने कहा कि कई बार आप की चुप्पी की वजह से शोहदा का मन बढ़ जाता है और फिर वह ऐसी हरकत कर देता है कि परेशानी झेलनी पड़ जाती है।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर शहर में नहीं दिखेगा कूड़ा, सोलर सिटी के रूप में बनेगी गोरक्षनगरी की पहचान

[ad_2]

Source link