Train Cancelled on different dates and seven routes changed

Train Cancelled:अलग-अलग तारीखों में लंबी दूरी की 28 ट्रेनें निरस्त, सात के रूट बदले – Train Cancelled On Different Dates And Seven Routes Changed

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली

Updated Sat, 07 Oct 2023 05:57 AM IST

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सुढ़िया मऊ रेलवे स्टेशनों के बीच रेल ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक कार्यों और रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के चलते बरेली से होकर गुजरने वाली अप-डाउन 28 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दिया है। ये सभी ट्रेन लंबी दूरी की हैं। सात ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी किया गया है। इसके अलावा तीन ट्रेनें देरी से चलाई जाएगी। शुक्रवार को रेलवे की ओर से ट्रेनों के निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन की अधिकारिक सूचना जारी कर दी गई।

निरस्त ट्रेनें

  • 15211/15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 12 से 20 अक्तूबर
  • 04654/04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल सुपरफास्ट 11 से 20 अक्तूबर
  • 15531/15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 22424/22423 गोरखपुर-अमृतसर 15 और 16 अक्तूबर
  • 14010/14009 बापूधाम मोतहारी-आनंद विहार टर्मिनस 14 से 17 अक्तूबर
  • 05734/05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल 14 और 16 अक्तूबर
  • 14673/14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 15 से 25 अक्तूबर
  • 14649 जयनगर-अमृतसर 17 अक्तूबर
  • 14650 अमृतसर-जयनगर 23 अक्तूबर
  • 15273/15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 16 से 20 अक्तूबर
  • 15530/15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 12 से 19 अक्तूबर
  • 15655/15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या 15 और 18 अक्तूबर
  • 12204/12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 18 और 19 अक्तूबर
  • 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस 18 अक्तूबर
  • 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 13 अक्तूबर
  • 14604/14603 सहरसा-अमृतसर 18 से 20 अक्तूबर तक निरस्त की गई हैं।

[ad_2]

Source link