wall of a dilapidated house collapsed while sleeping

Aligarh News:सोते समय जर्जर मकान की दीवार गिरी, पड़ोसी के तीन बच्चे मलबे में दबे, एक बच्ची की मौत – Wall Of A Dilapidated House Collapsed While Sleeping

[ad_1]


बच्चे को मलबे से निकाल कर ले जाते परिजन
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


अलीगढ़ महानगर के रोरावर क्षेत्र के जलालपुर फूलवाली गली में मंगलवार रात जर्जर मकान की दीवार गिरने से पड़ोसी के घर में एक बच्ची की मौत हो गई। इस दौरान मलबे में दो अन्य बच्चे दब गए। तीनों को किसी तरह बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल लाया। जहां एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बच्ची का दिल्ली में उपचार चल रहा है।

जलालपुर का राजेश ऑटो चलाता है। राजेश के परिवार में ही पड़ोसी तेज सिंह अपना पुराना मकान तुड़वाकर नया बनवा रहे हैं। इसी क्रम में मकान की छत से पत्थर हटवा दिया गया है। अभी दीवार खाली खड़ी है। जिसके सहारे से छत से उतरे पत्थर रखे हुए थे। देर रात अचानक से वह दीवार राजेश के मकान पर गिर गई, जिसके सहारे से पत्थर रखे थे। 

दीवार के मलबे में राजेश की 12 वर्षीय बेटी गौरी, 8 वर्षीय बेटा वंश व एक वर्षीय बेटी कोमल दब गए। सोते समय दीवार गिरने पर आसपास तेज धमाका हुआ। इससे परिजन व आसपास के तमाम घरों में जगार हो गई और लोग एकत्रित हो गए। बच्चों को मलबे में दबा देख शोर मचाया गया और तीनों को मलबे से हटाकर निकाला गया। तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां कोमल को मृत घोषित कर दिया। 

वहीं दोनों बच्चों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां से गौरी को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। वंश की हालत में सुधार होने पर उसे घर भेज दिया गया। इधर, जिस समय यह दुर्घटना हुई है, उस समय बच्चों की मां के बीमार होने के कारण पिता उसे दवा दिलाने पास के डॉक्टर के पास गया था, जबकि बड़ी बेटी लघुशंका करने गई थी। इस तरह परिवार के तीन सदस्य दुर्घटना में बच गए। छोटी बेटी की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है।

[ad_2]

Source link