Kanhar Dam filled due to rains in Chhattisgarh 11 out of 16 gates were opened villagers of submerged area scar

सोनभद्र:छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश से भर गया कनहर बांध, 12 गेट खोले गए, डूब क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत – Kanhar Dam Filled Due To Rains In Chhattisgarh 11 Out Of 16 Gates Were Opened Villagers Of Submerged Area Scar

[ad_1]

कनहर बांध में भरा पानी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश से कनहर नदी उफान पर है। पहाड़ी नदियों से अचानक भारी मात्रा में पानी आने से सोनभद्र में कनहर पर निर्मित बांध भर गया है। एहतियात के तौर पर बांध के 16 में से 12 गेट को खोलकर निरंतर पानी निकाला जा रहा है। डूब क्षेत्र के सभी गांवों में अधिकारी लोगों को तत्काल गांव खाली करने की हिदायत दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ से पानी आने का यही क्रम बना रहा तो स्थिति गंभीर हो सकती है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन व सिंचाई विभाग अलर्ट है।

कनहर बांध प्रदेश के अंतिम छोर पर निर्मित है। इसका डूब क्षेत्र छत्तीसगढ़ व झारखंड की सीमा में स्थित है। पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कनहर और उसकी सहयोगी पहाड़ी नदियों में पानी तेजी से बढ़ा है। इसका असर बांध के डूब क्षेत्र में दिख रहा है। करीब सवा तीन किमी लंबा बांध पानी से भर गया है।

छत्तीसगढ़ से निकले कनहर नदी में बीते दो दिन से लगातार बारिश से सवा तीन किलोमीटर कनहर बांध का जलस्तर बढ़ने से 12 फाटक खोलने पड़ गए।

[ad_2]

Source link