girls dragged into millet fields by bully In Firozabad who were on their way to party

Up:दावत पर जा युवतियों को बाजरे के खेत में घसीट ले गए दबंग, विरोध करने पर पीटा और जेवर-नकदी लूटी – Girls Dragged Into Millet Fields By Bully In Firozabad Who Were On Their Way To Party

[ad_1]

woman crime demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दावत में शामिल होने जा रहीं युवतियों को दबंगों ने बदनीयती के चलते जबरन बाजरा के खेत में खींच लिया। घटना का विरोध करने पर दबंगों ने परिजन व युवतियों को बेरहमी से पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी कुछ युवतियां क्षेत्र में ही किसी दावत में शामिल होने के लिए जा रही थीं। जब वह घर से निकलकर कुछ दूरी पर पहुंची। आरोप है कि तभी कुछ दबंगों ने उन्हें बदनीयती के चलते जबरन बाजरे के खेतों में खींच लिया और उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे। युवतियों की चीख-पुकार की आवाज सुनकर बचाव के लिए उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना का विरोध किया तो दबंगों ने युवतियों एवं उनके परिजन को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया।

यह भी पढ़ेंः- UP: आधी रात को बिस्तर पर पत्नी ने कह दी ऐसी बात…हताश पति ने उठाया खौफनाक कदम, दृश्य देख चीख पड़े घरवाले

परिजन का आरोप है कि दबंगों ने छेड़छाड़, पिटाई करने के अलावा उनके आभूषण भी लूट लिए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है। थाना प्रभारी प्रेमशंकर पांडेय ने बताया कि रास्ते से निकलने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। लूटपाट, छेड़छाड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई है।

[ad_2]

Source link