Lekhpal caught red handed while taking bribe in Lucknow.

Lucknow News :विजिलेंस ने लखनऊ में सदर तहसील में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल को रंगेहाथ दबोचा – Lekhpal Caught Red Handed While Taking Bribe In Lucknow.

[ad_1]


गिरफ्तार किया गया लेखपाल।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


विजिलेंस की टीम ने सदर तहसील में सोमवार दोपहर लेखपाल अविनाश चंद्र ओझा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद तहसील के कुछ कर्मचारियों ने विरोध करने का भी प्रयास किया। हालांकि, टीम उसे लेकर तुरंत रवाना हो गई। विजिलेंस ने अपने थाने में लेखपाल पर भ्रष्टाचार समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

गोमतीनगर के खरगापुर कौशलपुरी काॅलोनी निवासी अमन त्रिपाठी के मुताबिक उन्होंने हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। कागजी कार्यवाही पूरी होने के बावजूद प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा था। लेखपाल अविनाश ने 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। रिश्वत देने से मना कर दिया तो उसने प्रमाण पत्र अटका दिया। अमन ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की। विजिलेंस ने जाल बिछाया। इसी के तहत अमन सोमवार को तहसील पहुंचे और लेखपाल को रकम देने को राजी हो गए। जैसे ही उन्होंने रुपये दिए, विजिलेंस की टीम ने लेखपाल को दबोच लिया।

कोई रिश्वत मांगे तो इस फोन नंबर पर करें शिकायत

एडीजी विजिलेंस राजीव कृष्णा ने अपील की कि यदि कोई लोकसेवक रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी तत्काल शिकायत करें। शिकायत मोबाइल फोन नंबर 9454401866 पर की जा सकती है। इसके बाद विजिलेंस अपने स्तर से कार्रवाई करेगी।

[ad_2]

Source link