thousands of people sang the national anthem together on Independence Day 2023 in Bareilly

Independence Day 2023:एक साथ एक वक्त पर गूंजा राष्ट्रगान, बरेली में अमर उजाला संग बोले लोग- मां तुझे प्रणाम – Thousands Of People Sang The National Anthem Together On Independence Day 2023 In Bareilly

[ad_1]

Independence Day 2023
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार सुबह ठीक 10 बजे पूरा शहर 52 सेकेंड के लिए थम गया। शहर के प्रमुख 23 चौराहों से गुजर रहे लोगों के कदम एकाएक थम गए। गाड़ियां भी ठहर गईं और उनमें सवार लोग बाहर आ गए। कुछ ही पलों में राष्ट्रगान शुरू हुआ तो सभी लोग सावधान मुद्रा में आ गए। हजारों लोगों ने एक साथ मां भारती को नमन करते हुए राष्ट्रगान किया। 

आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर अमर उजाला के मां तुझे प्रणाम अभियान के तहत 15 अगस्त को गांधी उद्यान के साथ शहर के 23 चौराहों पर हजारों लोगों ने सामूहिक तौर पर राष्ट्रगान गाया। गांधी उद्यान में हुए ‘मां तुझे प्रणाम’ के मुख्य आयोजन में सैकड़ों लोग शामिल हुए।  9.58 बजे शहर के जनप्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान शुरू हुआ। 

ध्वजारोहण के बाद हुआ राष्ट्रगान 

गांधी उद्यान में राष्ट्रगान के दौरान आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मेयर डॉ. उमेश गौतम, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, आईएमए अध्यक्ष डॉ. विनोद पागरानी समेत राजनीतिक दलों के नेता और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इससे पहले स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पूरा गांधी उद्यान परिसर मां भारती के जयकारों से गूंजता रहा।  

मां तुझे प्रणाम अभियान से जुड़े लोग 

[ad_2]

Source link