Doctors do not prescribe generic medicines even after order in Agra

Agra:अस्पताल में दवाएं कम…डॉक्टर लिख रहे महंगी वाली, आदेश के बाद भी जेनेरिक दवाएं नहीं लिखते – Doctors Do Not Prescribe Generic Medicines Even After Order In Agra

[ad_1]

एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में नेशनल मेडिकल कमीशन ने मरीजों को जेनेरिक दवाएं लिखने का आदेश दिया है। इसके बाद भी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर ऐसा नहीं कर रहे हैं। वो ब्रांडेड कंपनियों की महंगी दवाएं लिख रहे हैं। यह ऐसे वक्त हो रहा है जब एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में दवाओं की कमी है।

एसएन मेडिकल कॉलेज में करीब 60 तरह की दवाएं ओपीडी में आ रही हैं। इसमें त्वचा, पेट, सांस, हृदय, हड्डी रोग, बाल रोग, दांत व ईएनटी रोग की दवाओं की कमी है। ओपीडी में औसतन 3000 मरीज आते हैं, उन्हें काउंटर से पर्चे पर लिखी सभी दवाएं नहीं मिल रही हैं। 

यह भी पढ़ेंः- Independence Day 2023: पूर्व संध्या पर ट्राई कलर से जगमगाईं ऐतिहासिक इमारतें, हुए रंगारंग कार्यक्रम

[ad_2]

Source link