Sawan 2023 second day kashi Vishwanath temple  so many devotees performed Jalabhishek

Sawan 2023:सावन के दूसरे दिन भी बाबा विश्वनाथ का दरबार बम-बम, इतने भक्तों ने किया जलाभिषेक – Sawan 2023 Second Day Kashi Vishwanath Temple So Many Devotees Performed Jalabhishek

[ad_1]

काशी विश्वनाथ मंदिर में लगी कतार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिव की नगरी काशी पर सावन का रंग चढ़ गया है। शिव का धाम बोल-बम… और हर-हर महादेव… के जयकारे से गूंज रहा है। पूर्वांचल के साथ ही देश के कई राज्यों से शिवभक्तों का रेला बाबा दरबार में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहा। सावन के दूसरे दिन बुधवार को भी 1.5 लाख शिवभक्तों ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। गंगा द्वार पर श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ रही। सावन के पहले दिन मंगलवार को ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे।

मंगला आरती के बाद बुधवार को दर्शन पूजन का सिलसिला शुरू हुआ। कांवरियों और श्रद्धालुओं की कतार पहले से लग गई थी। शयन आरती तक डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में जलाभिषेक किया। आंध्र प्रदेश से 150 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था दोपहर में बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचा।

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी परिसर में उर्स और मजार पर चादर चढ़ाने की मांग पर अगली सुनवाई 11 अगस्त को

पूर्वांचल के जौनपुर, गाजीपुर, भदोही और चंदौली से आए कांवरियों ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान करने के बाद बाबा के दर्शन किए।  हर-हर महादेव के जयघोष के बीच श्रद्धालुओं ने बाबा का झांकी दर्शन किया। उधर बीएचयू विश्वनाथ मंदिर, महामृत्युंजय मंदिर, शूलटंकेश्वर, केदारेश्वर, तिलभांडेश्वर, जागेश्वर महादेव सहित अन्य शिवालयों में भी भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए कतार लगी रही।

[ad_2]

Source link