[ad_1]
साइबर सुरक्षा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आपका बिजली का बिल अपडेट नहीं है। अगर, अपडेट नहीं कराया तो बिजली काट दी जाएगी। इससे अधिक धनराशि जमा करनी होगी। कमला नगर के एक व्यक्ति को फोन कर उनसे यही कहा गया। इसके बाद उनसे ओटीपी पूछकर खाते से 59 हजार रुपये निकाल लिए गए।
नटराजपुरम, कमला नगर निवासी रवि कपूर ने बताया कि उनके पास एक कॉल आई। काॅल करने वाले ने कहा कि बिजली कंपनी से बोल रहा हूं। आपका बिजली का बिल अपडेट नहीं है। इसे अपडेट करना होगा। उन्होंने मना किया, कहा बिल अपडेट है। वह बिल जमा कर चुके हैं। इसके बावजूद फोन पर बात करने वाले ने जानकारी लेकर बिल अपडेट करने को कहा।
मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा। उसे ओटीपी बताने के कुछ देर बाद ही खाते से 59 हजार रुपये निकल गए। शिकायत करने पर फोन काट दिया। साइबर सेल में शिकायत की गई। जांच के बाद बुधवार को थाना कमला नगर में केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी विपिन गौतम का कहना है कि जिस मोबाइल नंबर से काॅल आई थी, उसकी आईडी पता की जा रही है।
ये भी पढ़ें – तहसील में आई ऐसी आफत: कुर्सियां छोड़कर भागे अधिवक्ता, मुवक्किलों को भी लगानी पड़ी दौड़
[ad_2]
Source link