Azamgarh News:फर्जी पासपोर्ट बनवाने में चार पर मुकदमा – Four Prosecuted For Making Fake Passports

[ad_1]

थाना पुलिस ने चार लोगों पर कूटरचना कर पासपोर्ट बनवाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने उक्त कार्रवाई एक शिकायतकर्ता की तहरीर पर की है। कनैथा गांव निवासी अमित यादव ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव निवासी सोहन ने सरकारी दस्तावेजों में कूटरचना कर नाम व जन्मतिथि बदल कर सोहन की जगह कृष्णमोहन करा लिया है। पूर्व में सोहन ने अपनी वास्तविक जन्मतिथि एक अक्तूबर 1986 के आधार पर पासपोर्ट बनवा कर विदेश गया था। जहां चोरी के मामले में पकड़े जाने पर पासपोर्ट जब्त हो गया। इसके बाद सोहन ने कूटरचना कर सरकारी दस्तावेजों में अपना नाम सोहन से कृष्ण मोहन कर लिया और जन्मतिथि भी बदल कर एक अक्तूबर 1986 को 2017 करा लिया है। इसके आधार पर उसने पुन: नया पासपोर्ट बनवा लिया है। इस कवायद में पूर्व प्रधान दिनेश विश्वकर्मा के अलावा दो अज्ञात लोग भी शामिल हैं। पीड़ित के एसपी की शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link