tea seller was made a liquor smuggler Excise Department's action angered the villagers

गजब का खेल:चाय बेचने वाले को बना दिया शराब तस्कर, आबकारी विभाग के कारनामे से ग्रामीणों में अक्रोश – Tea Seller Was Made A Liquor Smuggler Excise Department’s Action Angered The Villagers

[ad_1]

नारेबाजी करते ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मथुरा में आबकारी विभाग ने चाय विक्रेता को शराब तस्करी में बंद करा दिया। इसे लेकर गांव नवीपुर के ग्रामीणों में रोष है। बृहस्पतिवार को दो पूर्व प्रधानों के नेतृत्व में ग्रामीण एसएसपी से शिकायत करने पहुंचे, लेकिन मामला दूसरे विभाग का होने के चलते उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। इसे लेकर ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर आक्रोश व्यक्त किया।

ये है मामला 

गांव नवीपुर निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि आबकारी विभाग के निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ 23 मई को उसकी दुकान पर आए थे। उन्होंने अवैध रूप से शराब बेचने का आरोप लगाया था। उसके औद्योगिक क्षेत्र स्थित चाय के खोखे की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। तलाशी लेने के बाद सभी लौट गए और बाद में दोबारा आए और उसे अपने साथ थाने ले गए। यहां निरीक्षक ने उससे 40 हजार रुपये की मांग की। न देने पर शराब रखने का झूठा केस दर्ज कराकर जेल भेज दिया गया। 

 

जमानत पर आ गया बाहर 

पीड़ित जेल गया और जमानत पर बाहर आया है। बृहस्पतिवार को प्रधान प्रतिनिधि केवल सिंह, पूर्व प्रधान गजेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान रामशरण, गुरुदेव चौधरी, विनोद चौधरी, अजीत, गोविंदा, चंदन, लक्ष्मन पंडित, राजन, करन सिंह, पूर्व बीडीसी विजय चौधरी, अमीर व करन को साथ लेकर पीड़ित एसएसपी से मिला। वहीं आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को शराब के साथ पकड़ा गया था। मुझ पर लगाए जा रहे सभी आरोप गलत हैं।

ये बोले जिला आबकारी अधिकारी कुमार 

जिला आबकारी अधिकारी कुमार प्रभात चंद ने बताया कि ग्रामीण और पीड़ित मिले थे, उन्होंने अपनी शिकायत दी है। शिकायत की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link