No any clue yet found of missing Rajasthan girl from Varanasi Cantt station

Varanasi:कैंट स्टेशन से लापता हुई राजस्थान की किशोरी का अबतक नहीं मिला सुराग, तीन टीमें कर रहीं तलाश – No Any Clue Yet Found Of Missing Rajasthan Girl From Varanasi Cantt Station

[ad_1]

बच्चों की बरामदगी को परिजनों के समर्थक में आई सामाजिक संस्थाएं
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से नौ मई को लापता राजस्थान की किशोरी नीतू की खोजबीन में जीआरपी की तीन टीमें लगी हुई हैं। सीसी फुटेज में किशोरी पैदल ही स्टेशन से बाहर जाती दिख रही है। आशंका जताई जा रही है कि किशोरी बाहर निकलने के दौरान किसी वाहन में सवार हुई है। राजस्थान के नागौर निवासी विनोद कुमार की पुत्री नीतू नौ मई को स्टेशन से लापता हो गई थी।

पिता ने काफी खोजबीन के बाद 10 मई को कैंट जीआरपी में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि सीसी कैमरे में नीतू अकेले पैदल स्टेशन से बाहर निकलते हुए दिख रही है। उसके आगे के सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जीआरपी की तीन टीमें किशोरी की बरामदगी के लिए प्रयासरत हैं।

बच्चों की बरामदगी को परिजनों के समर्थक में आई सामाजिक संस्थाएं

कैंट रेलवे स्टेशन से गुमशुदा राजस्थान की किशोरी नीतू और गाजीपुर की बच्ची प्रिया के परिजनों के समर्थन में कई सामाजिक संस्थाएं आगे आई हैं। बुधवार को वरुणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर परिजनों के धरने में किन्नर समाज की अध्यक्ष सलमान और दीक्षा महिला कल्याण व शोध संस्थान की अध्यक्ष संतोषी शुक्ला ने पहुंचकर समर्थन दिया।

ये भी पढ़ें: श्रीरामचरितमानस अब विश्व का सबसे लंबा गीत, बनारस के जगदीश के नाम हुआ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

[ad_2]

Source link