[ad_1]
Gorakhpur airport
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर से कोलकाता के लिए 28 मार्च से एक और फ्लाइट शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी से मंजूरी मिलने के बाद एलायंस एयर ने बुकिंग शुरू कर दी है। सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को उड़ान भरने वाला विमान गोरखपुर से दोपहर 12:15 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर दो बजे कोलकाता पहुंचेगा।
वहीं, कोलकाता से दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरकर 4:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगा। अभी तक कोलकाता के लिए इंडिगो का 72 सीटर विमान की एक उड़ान की ही सुविधा थी। यह विमान शाम 5:50 बजे कोलकाता से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचता है। आधे घंटे बाद यहां से यात्रियों को लेकर कोलकाता रवाना होता है।
एलायंस एयर की इस नई सेवा के शुरू हो जाने के साथ ही गोरखपुर से उड़ानों की संख्या 12 हो जाएगी। उधर एयरपोर्ट पर बना नया टर्मिनल भी 28 मार्च से यात्रियों के लिए खोलने की तैयारी है। इसके खुल जाने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलने लगेंगी। एक साथ 500 यात्री चेक इन कर सकेंगे। वर्तमान में एक बार में महज 200 यात्री ही चेक इन कर सकते हैं। इसके निर्माण में 11 करोड़ रुपये का खर्च आया है। यहां स्वचालित सीढि़यां, टिकट काउंटर, चेकइन काउंटर के साथ ही कैफेटेरिया, कॉफी शॉप व छोटी-छोटी दुकानों के साथ एटीएम भी होगा।
[ad_2]
Source link