पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Gorakhpur News:अवैध असलहा बेचने वाले चार सप्लायर गिरफ्तार, जेल के अंदर से चल रहा कारोबार – Four Suppliers Selling Illegal Weapons Were Caught Again

[ad_1]


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

गोरखपुर जिले में गुलरिहा पुलिस ने एक बार फिर अवैध असलहा की सप्लाई करने वाले चार बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से एक पिस्टल और तीन तमंचा बरामद कर किया गया। लेकिन, आपूर्ति करने वाले अब भी पकड़ से दूर हैं। आरोपियों ने बताया कि वर्तमान में जेल में बंद वीरू से असलहे मिले थे।

पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर असल तस्कर को दबोचने का दम भर रही है। फिलहाल, पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपियों को पुलिस ने गुलरिहा के पास से उस समय दबोचा, जब वह लूट की साजिश रच रहे थे।

इसे भी पढ़ें: नवरात्र में मैहर स्टेशन पर पांच मिनट रुकेंगी दस ट्रेनें, श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलित

उधर, पुलिस ने आरोपियों पास से तीन तमंचा, तीन खोखा, एक 315 बोर कारतूस और एक पिस्टल, चार कारतूस, एक खोखा बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भेलिनपुर गुलरिहा निवासी तेज प्रताप साहनी, रविंद्र निषाद, सियारामपुर निवासी कमलेश चौहान और रघुनाथपुर निवासी दीपक यादव के रूप में हुई।

 

[ad_2]

Source link