[ad_1]
रेल पटरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेल की पटरियों के बीचों- बीच खड़े होकर आत्महत्या करने के इरादे से पहुंचे युवक को वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बचा लिया। इस घटना का एक वीडियो का शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक नशे की हालत में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो- तीन के बीच रेल की पटरियों के बीचों-बीच आत्महत्या करने के लिए खड़ा हुआ था। कुछ ही देर में राजधानी एक्सप्रेस गुजरने वाली थी, तभी रेलवे स्टेशन पर तैनात कुछ पुलिस कर्मियों ने बिना वक्त गंवाए युवक को प्लेटफार्म पर खींच लिया।
इसके चंद सेकंड बाद ही वहां से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई। जीआरपी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि युवक नशे की हालत में था, उसके होश में आने पर परिजनों को बुलाकर सौंप दिया गया।
[ad_2]
Source link