मंत्री गुलाब देवी ने तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर किया स्वागत

Up Board Exam:परीक्षा देने पहुंची छात्राओं का मंत्री गुलाब देवी ने तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर किया स्वागत – Up Board Minister Gulab Devi Welcomed The Girl Students By Applying Tilak And Feeding Them Sweets In Sambhal

[ad_1]

मंत्री गुलाब देवी ने तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर किया स्वागत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी गुलाब देवी यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन निरीक्षण के लिए संभल के चंदौसी के बीएमजी इंटर कॉलेज पहुंची। यहां उन्होंने छात्राओं को तिलक लगाकर और मीठा खिलाकर स्वागत किया। 

निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि मैंने सबसे पहले अपने ही विद्यालय में निरीक्षण किया है। यही (बीएमजी इंटर कॉलेज) से मेरी शिक्षा-दीक्षा पूर्ण हुई है। पूरे प्रदेश में परीक्षा पारदर्शिता से हो, इसकी तैयारी पूरी की गई है।

प्रदेश में यूपी बोर्ड में 5884745 छात्र शामिल हो रहे हैं। इनमें हाईस्कूल के 3116457 छात्र और इंटर के 2769258 छात्र हैं। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जो इंतजाम गत वर्ष किए थे, वहीं सभी इंतजाम इस बार भी हैं। इस बार 8753 परीक्षा केंद्र बने हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष में दो-दो सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर, आउटर लगाए गए हैं। 

इनके माध्यम से परीक्षा की लाइव मॉनीटरिंग की जाएगी। परीक्षा के लिए सभी केंद्र पर स्थानीय व बाहरी दो-दो केंद्र व्यवस्थापक लगाए गए हैं। इतने ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं। 455 जोनल मजिस्ट्रेट, 521 सचल दलों का गठन किया गया है। अगर पेपर लीक न हो, इसके लिए सभी तैयारी की गई है। अगर किसी ने जरा सभी हरकत की, तो रासुका लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link