Delhi Weather: दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा; जानें डिटेल

गाजियाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल में कोविड वार्ड तैयार, आज मॉक ड्रिल के साथ शुरू हो जाएगा

[ad_1]

गाजियाबाद. कोरोना की आशंका को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. नए वेरिएंट बीएफ 7 संक्रमण के मद्देनजर संयुक्‍त जिला अस्‍पताल में कोविड वार्ड तैयार कर दिया गया है. आज मॉक ड्रिल के साथ कोविड वार्ड को शुरू कर दिया जाएगा और जिले से आने वाले कोरोना के संभावित मरीजों को यहां पर भर्ती किया जा सकेगा. इसके साथ ही दोनों जिला अस्पताल और चारों सीएचसी, पीएचसी पर दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन प्लांट चालू करने के निर्देश दिए गए हैं.

गाजियाबाद के सीएमओ डा. भवतोष शंखधार ने बताया कि आज गाजियाबाद के सभी अस्‍पतालों में मॉक ड्रिल कराई जाएगी. इसके लिए अस्‍पतालों, सीएचसी और पीएचसी में तैयारी पूरी कर ली गयी है. आज 10 से 12 बजे तक कोरोनो को लेकर मॉक ड्रिल होगी. वहीं, संयुक्त जिला अस्पताल कोविड लेवल-2 अस्‍पताल बनाया गया है. उसके सभी वार्ड तैयार कर लिए गए हैं. स्टाफ का ड्यूटी रोस्टर तैयार करके सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध करा दिया है.

इसके अलावा सभी निगरानी समिति की एक्टिव किया गया है और उनको पांच-पांच कोरोना किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सभी जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर को क्रियाशील करने के निर्देश दिए गए हैं।

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

मुख्‍यमंत्री ने निर्देश दिए गए

मुख्‍यमंत्री ने ऑनलाइन मीटिंग में सभी अस्पतालों में दवाएं, इनहेलर, एंटी हाइपरटेंसिव और मधुमेह की दवाएं ड्रग वेयर हाउस से मंगा कर स्‍टाक करने के निर्देश दिए हैं. वहीं बच्‍चों के लिए पीकू वार्ड में दवाएं और जरूरी उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्‍चित करने को कहा है. मीटिंग के बाद सीएमओ ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सभी चिकित्सा इकाइयों पर हेल्प डेस्क, फीवर क्लीनिक को एक्टिव करने और कोरोना के लक्षण वाले मरीजों का एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं.

विदेश से आने वाले लोगों की सूचना देना अनिवार्य

गाजियाबाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने विदेश से आने वाले लोगों की सूचना देने के आदेश दे दिए हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि सभी होटल मैनेजर और संचालकों को चीन, फ्रांस, जापान, साउथ कोरिया, यूएस, ब्राजील से आने वाले लोगों की सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं.

Tags: Corona 19, Corona Affected, Corona Alert, Ghaziabad News

[ad_2]

Source link