Badaun: कूं-कूं कर रहे 9 पिल्लों को महिला ने तालाब में फेंका, सभी की मौत, पुलिस करवा रही पोस्टमॉर्टम

[ad_1]

हाइलाइट्स

बदायूं में एक महिला ने बुधवार को जन्मे 9 पिल्लों को तालाब में फेंका
बताया जा रहा है कि पिल्लों के शोर से परेशान होकर महिला ने उठाया कदम
पशु प्रेमी की शिकायत महिला और उसके पति के खिलाफ मुकदमा किया गया दर्ज

बदायूं. यूपी के बदायूं में चूहे के पोस्टमॉर्टम के बाद अब 9 पिल्लों की मौत का मामला सामने आया है. बिसौली कोतवाली क्षेत्र बसई गांव में एक महिला पर बुधवार को जन्में 9 पिल्लों को तालाब में फेंककर मारने का आरोप लगा है. इस मामले में पशु प्रेमी और जिला अध्यक्ष गौ रक्षा प्रकोष्ठ विश्व हिंदू महासंघ विभोर शर्मा ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस पिल्लों के शवों को निकलवाकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

बता दें कि बसई गांव की रहने वाली अनीता नाम की महिला के घर के पास एक कुत्तिया ने 9 बच्चों को जन्म दिया था. 9 नवजात पिल्लों के शोर मचाने की वजह से महिला ने सभी पिल्लों को तालाब में फेंक दिया. पशु प्रेमी और गौ रक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विभोर शर्मा को जानकारी होने पर कुतिया की तलाश की. कुतिया पिल्लों के शव को दिखाने के लिए तालाब की तरफ बढ़ गई. जिसके बाद एक ग्रामीण की मदद से 5 पिल्लों के शव को निकाल लिया गया, जबकि 4 का कोई पता नहीं चला है. इस बात की जब शिकायत महिला से पशु प्रेमी ने की तो वो आगबबूला हो गई.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पशु प्रेमी विभोर शर्मा ने बिसौली थाना कोतवाली में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने महिला अनीता और उसके पति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-429 केतहत मामला दर्ज कर लिया है और पांचों पिल्लों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया हैं. इस मामले में बिसौली इंस्पेक्टर विजेंदर सिंह का कहना है कि पुलिस ने बसई गांव की महिला और उसके पति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने 5 पिल्लों का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Badaun news, Badaun police

[ad_2]

Source link