फिरोजाबाद: मिड डे मील खाने के बाद 45 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप

[ad_1]

हाइलाइट्स

फिरोजाबाद में मिड डे मील खाने के बाद 45 बच्चों की बिगड़ी तबीयत
सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया एडमिट

फिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सरकारी विद्यालय में मिड डे मील खाने से करीब 45 बच्चों की हालत बिगड़ गई. बच्चों की हालत बिगड़ने की सूचना पर स्कूल में परिजन पहुंच गए. जिसके बाद सभी बच्चों के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. पूरा मामला जिले में सिरसागंज के प्राथमिक विद्यालय किसरांव का है.

घटना की सूचना पर एसडीएम सिरसागंज मनोज कुमार भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली थी. यहां 18 बच्चों को एडमिट कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक सभी खतरे से बाहर हैं. कुछ बच्चों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. बच्चों की तबीयत कैसे बिगड़ी इसकी जांच चल रही है, लेकिन डॉक्टर फ़ूड पॉइज़निंग की संभावना जाता रहे हैं.

बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर बीएसए फिरोजाबाद अंजली अग्रवाल भी मौके पर पहुंची। उन्होंने मिड डे मील में जो खाना दिया गया था उसकी जांच के आदेश दिए. अंजलि अग्रवाल ने कहा कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि जांच के बाद पता चलेगा कि किस वजह से सभी की तबीयत ख़राब हुई.

Tags: Firozabad News, UP latest news

[ad_2]

Source link