मुजफ्फरनगर के मोहम्मद सोहेल ने बिहार जज परीक्षा में 48वीं रैंक हासिल की, जज बनकर पूरी की पिता की इच्छा

[ad_1]

रिपोर्ट : अनमोल कुमार

मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के अंबा बिहार के रहनेवाले मोहम्मद सोहेल ने बिहार जज परीक्षा में 48वीं रैंक हासिल की है. आपको बता दें कि 2500 परीक्षार्थियों में से कुल 214 परीक्षार्थियों का ही चयन जज के रूप में हुआ. मोहम्मद सोहेल के पिताजी का नाम मोहम्मद इस्लाम है, जो कि पेशे से वकील हैं.

मोहम्मद सोहेल ने हाई स्कूल इंटर की परीक्षा जनपद मुजफ्फरनगर से ही की थी. बीए और एलएलबी उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से और आईआईएम नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से की है. इस परीक्षा से पहले और भी परीक्षाओं में उन्होंने प्रतिभाग किया. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. एक बार तो मोहम्मद सोहेल को ऐसा लगा कि वह इस सेक्टर को भी त्याग देंगे. लेकिन उनके पिता और परिवारवालों ने हौसलाआफजाई करते हुए मोहम्मद सोहेल को फिर से परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया.

परिवार का सपोर्ट

परिवार वालों के सपोर्ट के कारण मोहम्मद सोहेल आगे बढ़ते चले गए और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और पीसीएसजे परीक्षा में 48वीं रैंक हासिल कर जज बन गए. मोहम्मद सोहेल के पिता मोहम्मद इस्लाम चाहते थे कि उनका बेटा वकालत की पढ़ाई करे और अपने परिवार का नाम रोशन करे.

बेटे के साथ लगे रहे पिता

News18 Local से मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि उनके पिताजी पढ़े-लिखे नहीं थे. वह केराना जिला शामली के रहने वाले थे. उन्होंने मेहनत मजदूरी कर मुझे एडवोकेट बनाया था. मेरा भी यह सपना था कि मेरा बेटा भी सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट में अच्छा एडवोकेट या जज बने. मेरी तरह हर मां-बाप चाहता है कि उसका बेटा आगे बढ़कर उनका व उनके परिवार का नाम रोशन करे. उन्होंने यह भी बताया कि मुझे व सोहेल को इस बीच कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. लेकिन हम दिक्कतों का सामना करते रहे और आगे बढ़ने का काम करते रहे. आज जज बनकर मेरे बेटे ने मेरा वह मेरे परिवार और जनपद मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया है.

Tags: Judges, Muzaffarnagar news, UP news

[ad_2]

Source link