RSS का ‘मिशन रोजगार’: युवाओं को नौकरी दिलवाने के लिए बनेंगी टीमें, जानें क्या है पूरा प्लान

[ad_1]

हाइलाइट्स

प्रयागराज में चल रही RSS की वार्षिक बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा
युवाओं को रोजगार दिलाने की मुहीम शुरू करेगा संघ
संग जुड़े उद्यमियों से रोजगार देने की की जाएगी अपील

प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में चल रही आरएसएस की चार दिनों की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर चिंता जाहिर की गई. बैठक में यह फैसला लिया गया कि संघ युवाओं को रोजगार दिलाने की मुहीम शुरू करेगा. इसके लिए संगठन से जुड़े उद्योगपतियों- व्यवसायियों व दूसरे सामर्थ्यवान लोगों की लिस्ट बनाकर उनसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराने की अपील की जाएगी. इसके लिए कई स्तरों पर संघ के स्वयंसेवकों की टीम गठित की जाएगी.

बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि संघ छोटे स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी मुहिम चलाएगा. इतना ही नहीं आरएसएस के स्वयंसेवक लोगों को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित करेंगे. सरकार की स्टार्टअप योजना का भी जमकर प्रचार किया जाएगा ताकि लोग खुद का रोजगार शुरू कर अन्य को नौकरी मुहैया करवा सकें.

बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता
दरअसल, संघ की प्रयागराज में चल रही चार दिनों की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता जताई गई. हालांकि यह भी कहा गया कि कोरोना काल में समूची दुनिया में तमाम लोगों का रोजगार छिना है. बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि पिछले एक साल में बेरोजगारी दर घटी है. गौरतलब है कि 16 अक्टूबर से प्रयागराज संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की वार्षिक बैठक में चल रही है. आरएसएस की बैठक का आज यानी मंगलवार को तीसरा दिन है.

Tags: Prayagraj News, RSS, UP latest news

[ad_2]

Source link