PHOTOS: पीयूष जैन को जमानत तो मिल गई मगर…; जानें क्या-क्या नहीं कर सकता है इत्र कारोबारी

[ad_1]

दरअसल, कोर्ट ने कस्टम एक्ट की धारा 135 के तहत लखनऊ के डीआरआई थाने में दर्ज मामले में दाखिल जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था, जो बुधवार को सुनाया गया. कानपुर नगर के स्पेशल सीजेएम के यहां दाखिल परिवाद के अनुसार, डायरेक्टर जनरल जीएसटी अहमदाबाद की यूनिट ने कन्नौज में जैन स्ट्रीट स्थित पीयूष जैन की इंडस्ट्री में छापा मारकर विदेशी मार्क की 32 सोने की छड़ बरामद की थी. 24 कैरेट गोल्ड से बनी 23 किग्रा वजनी इन छड़ों की कीमत 196.57 करोड़ आंकी गई.

[ad_2]

Source link