3 साल के बच्चे को उठाकर ले गया बंदर, फिर पानी की टंकी में फेंका, हुई मौत

बागपत। जिले में शनिवार रात कमरे में सो रहे तीन माह के मासूम को बंदर उठाकर ले गया और पानी की टंकी में फेंक दिया। काफी देर की तलाश के बाद परिजनों को मासूम बेसुध हालत में टंकी में मिला। आनन-फानन में परिजन मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गई।
जिले के गांव गढ़ी कलंजरी मे शनिवार रात करीब 12 बजे एक मकान के कमरे में तीन माह का केशव पुत्र प्रिंस चारपाई पर सो रहा था। तभी नजर बचाकर एक बंदर कमरे में घुस आया और मासूम को उठाकर ले गया। कुछ देर बाद परिजनों ने मासूम को चारपाई पर नहीं देखा तो उसकी तलाश शुरू कर दी। कई घंटे की तलाश के बाद परिजन घर की छत पर पहुंचे तो बच्चा पानी की टंकी में पड़ा मिला। आनन-फानन परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल भागे लेकिन चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से ही लोगों में अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि कई बार अधिकारियों से बंदरों को पकड़वाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और यही कारण है ​कि यह घटना हो गई। मासूम की मौत के बाद गांव में भी मातम छाया हुआ है।